Feature

रोहित शर्मा ने बताया क्यों टी20 इंटरनेशनल में भारत अलग-अलग सलामी बल्लेबाजों को आजमा रही है

Share The Post

वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की जगह आवेश खान ( Avesh Khan) को जगह दी। हालांकि आवेश अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए।

भारत ने इस साल पारी की शुरुआत करने के लिए कई अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया है खासकर जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) टीम में नहीं थे। इस चीज के ऊपर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले रोहित ने कहा कि टीम चाहती है कि बल्लेबाज किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करें और लाइनअप के साथ वर्सेटाइल हो।

Advertisement

टॉस के बाद रोहित ने कहा, “हम चाहते हैं कि खिलाड़ी कहीं भी बल्लेबाजी कर सकें और हम नहीं चाहते कि वे किसी खास पोजीशन पर ही बल्लेबाजी करें। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फ्लेक्सिबल रहे, इसलिए कुछ खिलाड़ियों को देखने के दो तरीके हैं।”

Advertisement

रोहित ने की सूर्यकुमार यादव के साथ शुरुआत

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही है 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित के साथ पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे है। पहले मैच में दोनों ने 44 रन की साझेदारी की थी जबकि दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक भी रन की साझेदारी नहीं हुई क्योंकि रोहित पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित के साथ ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने पारी की शुरुआत की थी। सभी प्रारूपों में भारत के नियमित सलामी बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने से पहले कमर की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है और इसी वजह से ओपनिंग में ये हो रहा है।

Advertisement

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ओबेद मैकॉय ने लिए 6 विकेट

दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवरों में 138 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बनाये। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) ने हासिल किये। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्च करके 6 विकेट लिए। इस दौरान उन्हों एक ओवर मेडन भी डाला।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने यह मैच 19.2 में 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने बनाये। किंग ने 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।

वहीं सीरीज का तीसरा मैच वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स में ही खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button