NewsStats

भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 मैच जीतने का बनाया रिकॉर्ड

Share The Post

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच को भारत ने 8 रन से अपने नाम कर लिया और इस जीत के साथ भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही भारत 100 टी20 इंटरनेशनल जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत के अलावा, पाकिस्तान एकमात्र टीम है जिसने 100 से अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम किये है। पाकिस्तान ने अब तक 118 टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम किये है। भारत के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक सभी आठ मैचों में जीत हासिल की है।

Advertisement

 

भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। उन्होंने 72 मैच में टीम की कप्तानी की जिसमें से 41 में जीत मिली और 28 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक मैच टाई और 2 मैच का रिजल्ट नंही निकल सका था। वहीं विराट कोहली ने 50 मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम को 30 में जीत 16 में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं 2 मैच टाई और 2 ही मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। वहीं रोहित ने अभी तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 20 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

कोहली-पंत ने खेली अर्धशतकीय पारियां

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भारत ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सफल गेंदबाज रॉस्टन चेस रहे। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 68 रन रोवमैन पॉवेल ने बनाये। उनके अलावा निकोलस पूरन के बल्ले से भी 62 रन निकले लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वेस्टइंडीज 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना पायी। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button