Feature

5 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से कुछ महीने पहले टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

Share The Post

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और यही वह समय है जब सभी क्रिकेटर्स जोर शोर से मेहनत करने में लगे हुए है। वो इस वर्ल्ड कप के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं कुछ अन्य टीमों को कुछ बड़े झटके लगे हैं क्योंकि उनके सीनियर खिलाड़ी इस साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

Advertisement

बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से कुछ महीने पहले टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। तो आज हम आपको उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

1. तमीम इकबाल

बांग्लादेश के अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने जुलाई 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पिछले साल उन्होंने जूनियर्स को मौका देने के लिए फॉर्मेट से ब्रेक लिया था और अब वह पूरी तरह से हट गए हैं। हालांकि वह नियमित रूप से वनडे और टेस्ट में खेल रहे हैं। तमीम के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 117.2 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1758 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 231 मैच खेले है और 37.04 के औसत की मदद से 8074 रन बनाये है। इसके अलावा तमीम ने बांग्लादेश को 69 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 39.09 के औसत की मदद से 5082 रन अपने खाते में जोड़े है।

Advertisement

2. मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने एशिया कप 2022 से बांग्लादेश के जल्दी बाहर होने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी है। उनका कहना है कि वह अब टेस्ट और वनडे मैचों पर ज्यादा फोकस करेंगे।

रहीम के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैच खेले है और 114.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 1500 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में मुशफिकुर के बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

3. कायरन पोलार्ड

इस लिस्ट में कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले पोलार्ड ने इसे इस साल आईपीएल के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टग्राम के जरिये दी। अब उनका लक्ष्य और ज्यादा टी20 लीग में खेलने का है।

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर पोलार्ड के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने वेस्टइंडीज को 101 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 135.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1569 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.33 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए है।

Advertisement

4. इयोन मोर्गन

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) चोटों और खराब फॉर्म के कारण इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जोस बटलर ने अब उनकी जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के कप्तान बने है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज मॉर्गन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 115 मैच खेले है और 136.18 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2458 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में मॉर्गन के नाम 14 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

5. मोहम्मद हफीज

इस लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने जनवरी 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेले थे।

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 119 मैच खेले है और 122.04 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2514 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.6 के इकॉनमी रेट की मदद से 61 विकेट हासिल किये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button