News

जानिये क्यों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा

Share The Post

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज रात 7 बजे से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता हैं। अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपना घुटना चोटिल करवा बैठे है और इस वजह से उनके पहले मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है।

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और जिसकी वजह से शिखर धवन को टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को दिया आराम

इस सीरीज के लिए रोहित के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सीरीज से आराम दिया गया है। रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई । इसलिए उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा ह  अंतिम फैसला मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा।

वहीं ऐसी भी संभावना है कि उन्हें वनडे सीरीज से आराम देकर टी20 सीरीज के लिए बुलाया जाये। जडेजा की गैरमौजूदगी में भारत के पास अक्षर पटेल का विकल्प मौजूद है। इसके अलावा भारतीय टीम में एक और बेहतरीन स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल शामिल हैं।

Advertisement

हाल ही में केएल राहुल को कोरोना हो गया है। राहुल को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 29 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया था। वह बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे। हालांकि, टीम में लौटने से पहले ही उन्हें कोरोना हो गया है। उनकी स्थिति का आकलन करने के बाद राहुल पर फैसला लिया जाएगा।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, शाई होप (विकेटकीपर), अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button