Feature

5 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो सीपीएल में आईपीएल फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाली टीमों के लिए खेल चुके हैं

Share The Post

कैरेबियन प्रीमियर लीग वेस्टइंडीज की नंबर एक टी20 लीग है। हर साल इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेती है और ज्यादतर क्रिकेटर वेस्टइंडीज से होने के कारण, फैंस को पावर हिटिंग देखने को मिली है। सीपीएल में आपको तीन टीमें ऐसी देखने को मिल जाएंगी जो आईपीएल के मौजूदा टीम मालिकों के स्वामित्व की हैं। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ट्रिनबागो नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी है, जबकि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के पास सेंट लूसिया किंग्स और बारबाडोस रॉयल्स हैं।

कैरेबियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत है। आजम खान एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो इस साल आईपीएल के स्वामित्व वाली टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। तो आज हम आपको उन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो आईपीएल के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।

Advertisement

1. यासिर शाह

अनुभवी पाकिस्तान लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) पिछले साल 2021 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन दिए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।

लेग स्पिनर यासिर के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 128 मैच खेले है और 29.38 के औसत की मदद से 111 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 7.10 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।

Advertisement

2. आजम खान

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) पिछले साल बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने आठ मैच खेले और 178 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे। वहीं वो इस साल भी बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 74 मैच खेले है और 144.17 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1449 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। इस दौरान वो 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। टी20 में आजम का हाईएस्ट स्कोर 88 रन है।

Advertisement

3. मोहम्मद आमिर

इस लिस्ट में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले साल बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा थे और उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने 7 मैचों में रॉयल्स को रिप्रेजेंट करते हुए 11 विकेट लिए थे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 219 मैच खेले है 7.18 के इकॉनमी रेट की मदद से 248 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

4. वहाब रियाज

सेंट लूसिया किंग्स की टीम के कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे। उनमें से एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) भी शामिल थे। उन्होंने10 मैच 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

इस पाकिस्तानी गेंदबाज को टी20 का काफी अनुभव है। उन्होंने 318 मैच खेले है और 7.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 379 विकेट लिए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर 5 विकेट लेना है।

Advertisement

5. उस्मान कादिर

सेंट लूसिया किंग्स टीम का हिस्सा लेग स्पिनर उस्मान कादिर (Usman Qadir) भी थे। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए दो मैच खेले है और तीन ओवर में 38 रन देते हुए एक भी विकेट नहीं ले पाए है।

कादिर ने पाकिस्तान के लिए 73 टी20 मैच खेले है और 24.17 के औसत की मदद से 75 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button