5 आईपीएल 2022 टीम के कोच और सपोर्ट स्टाफ सदस्य जो लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे

लीजेंड्स लीग टी20 का दूसरा सीजन सितंबर में खेला जाएगा और इस लीग में दुनिया भर के रिटायर क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले साल इस लीग में तीन टीम इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस ने ओमान में लड़ाई की थी। वहीं फाइनल मैच वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को हराते हुए पहला लीजेंड्स लीग टी20 अपने नाम कर लिया।
इस साल का एलएलसी टी20 और बेहतरीन होने की उम्मीद है क्योंकि क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने लीग में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल टीम के कुछ मौजूदा कोच भी टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
1. दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन
शेन वॉटसन (Shane Watson) इस लीग के नए खिलाड़ियों में शुमार हैं। वॉटसन आईपीएल 2022 में असिस्टेंट कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे। वह लीजेंड्स लीग टी20 में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व ऑलराउंडर इस सीजन में अपनी छप छोड़ना चाहेगा।
वॉटसन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3874 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरन उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 विकेट हासिल किये है।
2. मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने टैलेंट स्काउट (Parthiv Patel) के रूप में मुंबई इंडियंस टीम की मदद की है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर इस साल लीजेंड्स लीग में अपना डेब्यू करने जा रहे है।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 139 मैच खेले है और 2848 रन अपने नाम करने में सफल रहे है। आईपीएल में पार्थिव ने 13 अर्धशतक लगाए है।
3. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी कोच डेल स्टेन
लीजेंड्स लीग टी20 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn)
भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए हैं। स्टेन फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 95 मैच खेले है और 6.92 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 97 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
4. सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन
सनराइजर्स हैदराबाद कोचिंग स्टाफ के एक और सदस्य जो लीजेंड्स लीग टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे उनका नाम मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) है। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर पिछले साल एशिया लायंस का हिस्सा थे।
मुरलीधरन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 66 मैच खेले है और 6.68 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 63 बल्लेबाजों को आउट किया है।
5. पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच जोंटी रोड्स
क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) इस साल लीजेंड्स लीग में हिस्सा लेंगे लेंगे। वह पिछले साल वर्ल्ड जायंट्स टीम का हिस्सा थे।