News

पाकिस्तान को बल्ले से मैच जितवाने के बाद तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दिया बड़ा बयान

Share The Post

नसीम शाह (Naseem Shah) बुधवार रात शारजाह में पाकिस्तान के लिए बल्ले से हीरो रहे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच से पहले सभी प्रारूपों में 19 मैचों में केवल 59 इंटरनेशनल रन बनाए थे, उन्होंने फाइनल में आखिरी ओवर में बल्ले से जो किया उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी।

अफगानिस्तान का मैच पर दबदबा था जब नसीम ने आसिफ अली के साथ अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 10 गेंदों पर 20 रन की जरूरत थी, और सिर्फ दो विकेट शेष थे। अपने सीनियर साथी को स्ट्राइक पर लाने के लिए युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली गेंद पर सिंगल लिया। आसिफ स्ट्राइक पर आये और उन्होंने छक्का लगाया और फिर वो आउट हो गए।

Advertisement

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 11 रन और बचा था एक विकेट

पाक टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे और एक विकेट हाथ में था, नसीम को पता था कि यह अभी नहीं तो कभी नहीं होगा। अफगानिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने फजलहक फारूकी आये। ऐसे में नसीम ने उनकी शुरूआती दो गेंदों पर पर दो छक्के जड़ते हुए पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलवा दी। वो 4 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement

मैच के बाद, भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से नसीम ने अपनी योजनाओं और अपने बल्लेबाजी स्किल्स को सुधारने को लेकर बात की। नसीम ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अफगानिस्तान के खिलाफ उनके कारनामों के बाद लोग भूल गए कि उनका पहला काम तेज गेंदबाजी करना है।

Advertisement

नसीम ने कहा, “बोलिंग तो ठीक हो रही है लेकिन सब भूल गए मैं बॉलर हूँ। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझमें छक्के मारने का विश्वास था। मैं प्रैक्टिस करता हूं (छक्के मारकर) और मुझे पता था कि वे यॉर्कर फेंकेंगे। विश्वास रखने की जरूरत है, हम नेट्स में प्रैक्टिस करते रहते हैं और मैंने अपना बल्ला भी बदला, यह काम कर गया।

जब मैं मैदान पर गया तो मेरा काम आसिफ को स्ट्राइक देना था लेकिन एक बार जब वह आउट हुए तो जिम्मेदारी मुझ पर थी। जब नौ विकेट गिर जाते हैं तो बहुत कम विश्वास होता है लेकिन मुझमें आत्मविश्वास था और यह मेरे लिए एक यादगार मैच रहेगा।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button