News

सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप की जर्सी पहनकर ओपनिंग क्यों की?

Share The Post

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल के शुरूआती दो मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दिए है। वहीं जब दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे तो उन्होंने अर्शदीप सिंह की जर्सी पहन रखी थी जिसका नंबर 2 है।

यह घटना जल्द ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। वहीं फैंस यह जानने की कोशिश में लग गए कि क्यों सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जर्सी पहनकर खेल रहे है। टीम लगेज देरी से पहुंचने की वजह से सोमवार को मैच की शुरुआत 3 घंटे देरी से हुई। शायद इसी वजह से सूर्यकुमार यादव अर्शदीप की जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं दरअसल मैच में अन्य खिलाड़ियों ने भी अर्शदीप की जर्सी पहनी हुई थी।

Advertisement

मैच 8 बजे की जगह 11 बजे से हुआ शुरू

मैच को पहले शुरू में रात 8 बजे की जगह रात 10 बजे से शुरू करना था। हालांकि, सामान के आने में देरी के कारण मैच रात 11 बजे शुरू हुआ। इसलिए, ऐसा लगता है कि सूर्यकुमार का सामान मैच शुरू होने से पहले समय पर नहीं आया था, उनके पास दूसरे खिलाड़ी की शर्ट पहनने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

Advertisement

इससे पहले वनडे सीरीज में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ( Deepak Hooda) भी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जर्सी पहने नजर आए थे। वो भी सोशल मीडियल पर काफी चर्चा का विषय बन गया था।

Advertisement

वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे 5 विकेट से किया अपने नाम

दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट लिए। इस वजह से भारतीय टीम 19.4 ओवरों में 138 रन पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज को दूसरा वनडे मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1की बराबरी कर ली है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button