FeatureStats

वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले टॉप 5 बल्‍लेबाज

Share The Post

क्रिकेट फैंस का ध्‍यान इस समय टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच शुरू होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर लगा है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों का घमासान होगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया इस समय आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर काबिज है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नंबर-1 बल्‍लेबाज बनने की जंग जारी है। लोगों का मानना है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ हैं, लेकिन अब तक सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग को देखें तो उनका नाम टॉप 5 में भी नहीं है।

चलिए आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रेटिंग हासिल करने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज कौन हैं –

Advertisement

5) डीन जोंस के 918 आईसीसी रेटिंग अंक

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस अब हमारे साथ नहीं है। दुर्भाग्‍यवश पिछले साल आईपीएल के दौरान उनका निधन हुआ था। डीन जोंस वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्लेबाजों में से एक थे। लोग कहते हैं कि वह अपने समय से काफी आगे थे क्‍योंकि वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते थे। 1991 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान डीन जोंस को 918 रेटिंग प्‍वाइंट्स मिले थे। जोंस ने 161 पारियों में 44.62 की औसत और 72.57 के स्‍ट्राइक रेट से 6068 रन बनाए। वह अच्‍छे कोच भी रहे और अब क्रिकेट जगत को उनकी कमी खलती है।

4) डेविड गॉवर – 919 अंक

इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज डेविड गॉवर ने 1983 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 919 अंक हासिल किए थे। गॉवर ने 114 वनडे में 30.78 की औसत और 75.15 के स्‍ट्राइक रेट से 3170 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 158 रन था।

Advertisement

यह भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग हासिल करने वाले टॉप 5 बल्‍लेबाज

3) ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 921 आईसीसी वनडे रेटिंग अंक

भारत में इस शख्‍स की पहचान भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करने वाले के रूप में है, लेकिन बतौर खिलाड़ी ग्रेग चैपल का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वह दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में से एक माने जाते थे। 1981 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेग चैपल ने 921 अंक की रेटिंग हासिल की थी। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 72 पारियों में 40.19 की औसत और 75.71 के स्‍ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए। चैपल ने अपने वनडे करियर में तीन शतक जमाए। वह अपने समय के सर्वश्रेष्‍ठ ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज थे।

Advertisement

2) जहीर अब्‍बास – 931 अंक

जहीर अब्बास पाक क्रिकेट टीम की रन मशीन भी थे। क्रिकेट बॉल पर बेहतरीन टाइमिंग के साथ शॉट खेलने के लिए जहीर अब्‍बास जाने जाते थे और गैप निकालने में उस्‍ताद थे। 1983 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जहीर अब्‍बास ने 931 अंक हासिल किए थे। जहीर अब्‍बास ने 62 वनडे खेले, जिसमें 47.63 की औसत और 84.8 के स्‍ट्राइक रेट से 2572 रन बनाए। औसत और स्‍ट्राइक रेट ऐसी चीजें हैं, जो जहीर अब्‍बास को अलग करती हैं। अब्‍बास हमेशा पाकिस्‍तान के सबसे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में से एक रहेंगे।

1) विव रिचर्ड्स ने वनडे में हासिल किए सबसे ज्यादा 935 आईसीसी रेटिंग अंक

माइकल होल्डिंग से एक बार पूछा गया कि आपके युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कौन है तो उन्होंने बिना एक सेकंड लगाए सर इसाक विवियन एलेक्‍सेंड रिचर्ड्स का नाम लिया था। सर विवियन रिचर्ड्स के खेलने का अंदाज एकदम अलग था। वह जब चलकर आ रहे होते थे तो उसमें एक स्‍टाइल था। सर विव ने 187 वनडे में 47 की औसत और 90.2 के स्‍ट्राइक रेट से 6721 रन बनाए। 90 के ऊपर स्‍ट्राइक रेट उन दिनों सुनने को नहीं मिलता था। इसी से आप समझ सकते हैं कि वह गेंदबाजों पर किस कदर हावी रहते होंगे। 1985 में पाकिस्‍तान के खिलाफ सर विव ने सबसे ज्‍यादा रेटिंग अंक हासिल किए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post
Back to top button