FeatureIPL

4 टीमें जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पैट कमिंस को कर सकती है टारगेट

Share The Post

पैट कमिंस ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जोकि भारत में खेला गया था उसमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। एशेज में अपनी कप्तानी में 4-0 से जेट दिलवाने के बाद मेगा नीलामी में कुछ टीमें उन्हें कप्तानी के विकल्प के रूप में भी देख सकती है। इसलिए, टीमों के पास अब इस क्रिकेटर को निशाना बनाने के एक से अधिक कारण हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को टारगेट कर सकती है।

1) कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर उन टीमों में से एक है जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पैट कमिंस को निशाना बना सकती है। 2020 के सीजन में कोलकाता ने उन्हें भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वह आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, लेकिन पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 में अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने यूएई में खेले गए दूसरे हाफ में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन भारत में खेले गए पहले हाफ में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि कोलकाता ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। केकेआर मेगा नीलामी में कमिंस को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। कमिंस कोलकाता के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करेंगे। अगर केकेआर को मेगा नीलामी में कप्तानी के अच्छे विकल्प नहीं मिलते हैं, तो केकेआर कमिंस को कप्तान के रूप में भी नियुक्त कर सकता है।

Advertisement

2) पंजाब किंग्स

पीबीकेएस को आईपीएल के इतिहास में टॉप आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जाना जाता है। एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन जैसे सभी खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। वहीं अगर पंजाब मेगा नीलामी में कमिंस को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब हो जाती है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। पैट कमिंस पंजाब के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने के अलावा कप्तानी भी कर सकते है।

3) राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान भी उन टीमों में शुमार है जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पैट कमिंस को निशाना बना सकती है। जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की वजह से आरआर ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। अब राजस्थान को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश है। उनकी इस तलाश को कमिंस पूरा कर सकते है। कमिंस इस समय शानदार फॉर्म में है और वो राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

Advertisement

4) लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स भी टैलेंटेड तेज गेंदबाज पैट कमिंस को निशाना बना सकती है। इसके लिए वो उन पर अच्छी खासी रकम भी खर्च कर सकते है। पैट कमिंस अगर टीम में आ जाते है तो वो कप्तान केएल राहुल की भी काफी मदद कर सकते है। इसके अलावा कमिंस निचले क्रम में भी बल्ले से अपना योगदान दे सकते है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button