Feature

4 खिलाड़ी जिन्होंने कभी अपने देश की कप्तानी नहीं की लेकिन आईपीएल में बतौर हेड कोच रहे सफल

Share The Post

क्रिकेट जगत में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि किसी खिलाड़ी ने बतौर कप्तान और बतौर कोच किसी चैपियनशिप पर कब्जा किया हो। ऐसे बहुत से क्रिकेटर रहे हैं जनिहोंने अपने देश के लिए सालों तक खेला हो लेकिन उन्हें टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला लेकिन बाद में उन्होंने बतौर कोच काफी सफलता हासिल की। ऐसे भी कई खिलाड़ी रहे जो बतौर कप्तान और कोच दोनों भूमिका में सभलता हासिल की। जिसमें महेला जयावर्धने और स्टीफन फ्लेमिंग का नाम आता है। इस आर्टिकल में हम उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की कभी कप्तानी नहीं की लेकिन उन्होंने बतौर कोच आईपीएल का खिताब जीता ।

अशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा को भारत की कप्तानी करने का कभी मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बतौर कोच आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। गुजरात की कोचिंग करने से पहले नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कोचिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन तब लोगों उनकी इस कौशल को नहीं माना था। हालांकि आईपीएल 2022 में उनहोंने अपनी कोचिंग में गुजरात टाइटंस को अपने पहले आईपीएल सीजन में ही चैंपियन बना दिया।

Advertisement

डैरेन लेहमन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डैरेन लेहमन को अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का कभी मौका नहीं मिला। हालांकि साल 2009 में लेहमन ने आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स को अपनी कोचिंग में आईपीएल का खिताब जीतने में मदद की थी। बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया का भी मुख्य कोच बनाया गया था लेकिन इस पद पर वह ज्यादा सफल नहीं रहे। फिलहाल लेहमन के पास आईपीएल का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है।

टॉम मूडी

इस सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी आते हैं। मूडी को कभी भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने बतौर कोच आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 में आईपीएल का खिताब जिताया था। वह अभी भी हैदराबाद की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। कुछ साल पहले उन्होंने भारतीय टीम की मुख्य कोच की भूमिका के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन वह इस महत्वपूर्ण पद को हासिल करने में असफल रहे थे।

Advertisement

ट्रेवर बेलिस

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ट्रेवर बेलिस इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कोचिंग में 2 आईपीएल का  खिताब जिताए हैं। कुछ रिपोर्ट की माने तो वह आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते हैं। आपको बता दें बेलिस ने अपने क्रिकेट करियर में कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी नहीं की।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post
Back to top button