Feature

4 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में किया अच्छा प्रदर्शन

Share The Post

इंग्लिश काउंटी सीजन इस समय खेला जा रहा है जहां दुनियाभर के क्रिकेटर इसमें हिस्सा ले रहे है। इनमें से कुछ क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे है।

Advertisement

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट वास्तव में दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए अपनी फॉर्म को वापस पाने का एक अच्छा मंच है। तो आज हम आपको उन टॉप 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शामिल हुए और अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल किया।

Advertisement

1. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 2022 की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट टीम से खराब फॉर्म के कारण बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पुजारा इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और उनके लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा अपनी जगह बनाई। उन्होंने ससेक्स के लिए इस सीजन में 8 मैच खेले है और 109.40 के शानदार औसत की मदद से 1094 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक देखने को मिले है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 96 मैच खेले है और 43.81 के औसत की मदद से 6792 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 33 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. उमेश यादव

पुजारा के बाद भारतीयतेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आये। उन्होंने हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्लब मिडलसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान कर रहे है।

वहीं वो भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे है। उमेश यादव के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 52 मैच खेले है और 30.8 के औसत की मदद से 158 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब हासिल की है।

Advertisement

3. वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने भारत को टेस्ट सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इसके बाद से वो चोटों से जूझते रहे है और शायद इसी वजह से वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है। सुंदर ने इसके बाद चोट से वापसी करते हुए और अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए उन्होंने हाल ही में लंकाशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

वो लगातार लंकाशायर के लिए बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। सुंदर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 4 मैच खेले है और 66.25 के औसत की मदद से 265रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 49.83 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement

4. नवदीप सैनी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शामिल है। वो भारत के लिए अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। वो हाल ही में ‘केंट’ के इंग्लिश काउंटी क्लब में शामिल हुए और पहले मैच से ही वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाने में कामयाब रहे है।

नवदीप ने भारत के लिए अभी तक केवल 2 ही टेस्ट मैच खेले है और 43 के औसत की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button