4 गेंदबाज जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में ली हैट्रिक
क्रिकेट खेलने वाले हर गेंदबाज का सापना होता है कि वह अपने करियर में एक बार जरूर हैट्रिक ले। लेकिन कुछ गेंदबाज होते हैं जो सालों क्रिकेट खेलने के बाद भी अपनी यह तमन्ना पूरी करने में नाकामयाब हो जाते हैं तो वहीं कई ऐसे भी गेंदबाज होते हैं जो अपनी करियर की शुरूआत में ही हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। खेल का हर प्ररूप अलग होता है लेकिन वनडे प्रारूप में कुछ गेंदबाजों ने लगातार अपनी प्रदर्शन से हमेशा शीर्ष पर रहे हैं।
अगर कोई गेंदबाज अपने वनडे करियर के पहले ही मैच में हैट्रिक लेने में कामयाब हो जाता है तो वह बहुत जल्दी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन पांच गेंदबाजों के बारे में जानेंगे जो अपने वनडे करियर के पहले मैच में ही हैट्रिक ले चुके हैं।
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आज दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। रबाडा ने अपना वनडे डेब्यू 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में किया था। उस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज रबाडा की तेज गेंदबाजी के सामने विफल दिखाई दिए थे। पहले वनडे में रबाडा ने तमीम इकबाल, लिटन दास और महमूदुल्लाह को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने साल 2017 में गाले के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और पहले मैच में ही हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आ गए। हसरंगा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत मैल्कम वालर, डोनाल्ड तिरिपानो और तेंदई चतरा को आउट कर किया था।
शेहान मदुशंका
इस सूची में एक और श्रीलंकाई गेंदबाज शेहान मदुशंका हैं। इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने शेहान महमुदुल्लाह, मुर्तजा और रुबेल हुसैन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
तैजुल इस्लाम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में ही हैट्रिक ले ली। इस्लाम ने अपना पहला वनडे साल 2014 में खेला था और उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस सूची में शामिल हो गए। बाते दें तिनशे पनयांगारा, जॉन न्युम्बु, तेंदई चतरा तीन बल्लेबाज थे जिन्हें तैजुल इस्लाम ने आउट किया था।