Feature

3 खिलाड़ी जिन्हें आप नहीं जानते होंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी कर चुके हैं

Share The Post

दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पायी है लेकिन टी20 इंटरनेशनल टीम के रूप में वो काफी मनोरंजक रहे है। उनकी टीम में एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और फाफ डु प्लेसिस जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे हैं। अब तक दक्षिण अफ्रीका से 14 अलग-अलग कप्तान हो चुके हैं जबकि हम सभी कप्तानी के मामलें में एबी डिविलियर्स, ग्रीम स्मिथ और फाफ डु प्लेसिस को ही जानते हैं।

वहीं कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं जो लोकप्रिय नहीं थे। तो आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे कि लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

Advertisement

1) जस्टिन ओनटोंग- 1 मैच

बहुतों को याद नहीं है, लेकिन जस्टिन ओनटोंग थोड़े समय के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 इंटरनेशनल टीम के के रेगुलर मेंबर थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 144.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 158 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया है। उन्होंने एक मैच में टीम की कप्तानी भी की है।

उन्होंने 2015 में डरबन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी की थी। मोर्ने वैन विक के शानदार शतक की बदौलत प्रोटियाज ने पहली पारी में 195 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज सिर्फ 126 रन ही बना सका और 69 रन से मैच हार गया।

Advertisement

2) फरहान बेहरदीन- 3 मैच

फरहान बेहरदीन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी की है। फरहान एक समय दक्षिण अफ्रीका के मिडिल आर्डर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 128.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 518 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। फरहान बेहरदीन ने 3 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 1 में जीत और 2 में हार मिली है।

Advertisement

3) हाशिम अमला- 2 मैच

हाशिम अमला की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। हालांकि अमला एक कप्तान के रूप में वो अच्छा प्रदर्शन करने में कभी कामयाब नहीं हुए है।

उन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी की। पहले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया जबकि दूसरा मैच उन्होंने अपने नाम कर लिया। अमला ने 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 132.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1277 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button