इन 3 खिलाड़ियों ने दो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए बनाया है अंतरराष्ट्रीय शतक
न्यूजीलैंड ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच में जीत दर्ज की है। किवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने अपनी प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी और उन्हें मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।
बता दें कि चैपमैन इस शतक के साथ विश्व के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने जो दो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए शतक लगा चुके हैं। मार्क चैपमैन का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ और उन्होंने अपने देश का क्रिकेट में प्रतिनिधित्व भी किया लेकिन फिलहाल वह न्यूजीलैंड की टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो दो अलग-अलग देशों के लिए क्रिकेट खेलते हुए शतक लगा चुके हैं।
एड जॉयस
आयरलैंड के डबलिन में जन्में एड जॉयस इस सूची में पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो देशों के लिए खेलते हुए शतक लगाया है। जॉयस ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के लिए खेलते पाकिस्तान के खेलाफ अपना पहला शतक लगाया।
इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन इस सूची के दूसरे खिलाड़ी है जो दो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए शतक लगा चुके हैं। मोर्गन ने आयरलैंड के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने कनाडा के खिलाफ खेलते हुए 106 गेदों में 115 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलने का मन बनाया और बांगलादेश के खिलाफ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने बांगलादेश के खिलाफ 104 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। बता दें कि मोर्गन ने इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप का खिताब भी जीताया था।
मार्क चैपमैन
हॉन्गकॉन्ग में जन्में मार्क चैपमैन इस सूची के तीसरे खिलाड़ी हैं। चैपमैन ने भी दो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए शतक लगाया है। चैपमैन ने हॉन्गकॉन्ग के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के लिए खेलते हुए यूएई के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने इस पारी के दौरान 124 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया था और हाल ही में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक लगाकर दो अलग-अलग देशों के लिए शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बना गए।