3 खिलाड़ी जिन्हें पिछले 2 सालों में आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम के लिए चुना गया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रही है। पिछले 14 सालों में कुछ युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से उन्हें पहली बार नेशनल टीम का बुलावा आया है।
युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल जैसे कुछ मौजूदा स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए सुर्खियों बटोरी है। पिछले दो सालों में अकेले आरसीबी टीम से तीन नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए चुना गया है। तो आज हम आपको उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. शाहबाज अहमद
बाएं हाथ के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि पहले मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हो सकता है कि अगले दो मैचों में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल जाए। उन्हें स्क्वॉड में चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
अहमद पिछले कुछ सीजन से आरसीबी टीम का हिस्सा रहे है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 29 मैच बैंगलोर के लिए खेले है और 118.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 279 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
2. देवदत्त पडिक्कल
बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आईपीएल 2020 और 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वो भारतीय क्रिकेट में एक जानें-मानें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार भी अपने नाम किया और जल्द ही उन्हें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 और 2021 में आरसीबी के लिए कुल 29 मैच खेले और 884 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। वर्तमान में वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 38 रन अपने खाते में जोड़े है।
3. हर्षल पटेल
आईपीएल 2021 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 2021 में खेले 15 मैचों में 8.14 के इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी। इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया। आईपीएल में बैंगलोर के लिए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पटेल ने अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाये। दुर्भाग्य से, वो इस समय चोटिल है और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने की संभावना नहीं है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल ने भारत के लिए अभी तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 78 मैच खेले है और 8.4 के इकॉनमी से 97 विकेट लिए है।