Feature

इन चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने साथी खिलाड़ी की जर्सी पहनकर खेला क्रिकेट

Share The Post

पूरी दुनिया में क्रिकेट बहुत ही गिने चुने देशों में खेला जाता है। उसमें से हर देश के क्रिकेट खिलाड़ियों का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए क्रिकेट खेले, लेकिन हर कोई उस लक्ष्य को हासिल करने में सफल नहीं हो पाता है। क्रिकेटर बनना और अपनी जर्सी के पीछे अपना नाम देखना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। लेकिन भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे मौके आए हैं जब एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी की जर्सी पहनी हो।

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, प्रत्येक क्रिकेटर को उसके नाम या उपनाम के साथ एक जर्सी मिलती है और उसके पीछे उसकी पसंद का नंबर होता है। जैसे जर्सी नंबर 18 विराट कोहली के नाम से फेमस है, इसी तरह एमएस धोनी का नंबर 7, सचिन तेंदुलकर का नंबर 10 और रोहित शर्मा का नंबर 45 बहुत लोकप्रिय है।

Advertisement

आज की इस आर्टिकल में, हम उन चार पलों को देखेंगे जब एक भारतीय क्रिकेटर ने वनडे मैच में अपने साथी खिलाड़ी की जर्सी पहनी थी।

दीपक हुड्डा

Advertisement

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने साल 2022 में अपना डेब्यू किया है। डेब्यू के बाद से यह ऑलराउंडर जल्दी ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गया है। हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में कुछ प्रशंसकों ने देखा कि उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण की जर्सी पहनी हुई थी। जिसके बाद दीपक हुड्डा को लेकर भारतीय प्रशंसकों ने ट्वीट की झड़ी लगा दी। इस मैच में भारत को दो विकेट से जीत मिली। दीपक हुड्डा ने इस मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने 36 गेंदों में 33 रनों की पारी भी खेली जिस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए। दीपक की पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.67 का रहा।

सौरव गांगुली

Advertisement

साल 2007 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैचों में अपने टीम के साथी सुरेश रैना की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी की थी। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि गांगुली की जर्सी की साइज सही नहीं थी इसलिए वह रैना की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने पहले मैच में 98 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने महज 13 रन बनाए थे। हालांकि दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी।

रोहित शर्मा

Advertisement

वैसे तो रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 है लेकिन उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे। इसके अलावा रोहित को एक बार भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जर्सी पहने देखा गया था। मालूम हो कि हार्दिक पांड्या 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

जसप्रीत बुमराह

Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जर्सी की बजाए भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर की जर्सी पहनी थी। यह देखकर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट में लिखा की पहले रोहित ने विजय शंकर की जर्सी को पहना था और अब जसप्रीत बुमराह ने भी उनकी जर्सी को पहना है। क्या विजय शंकर की जर्सी वास्तव में इतनी भाग्यशाली है। आपको बता दें कि शंकर की जर्सी नंबर 59 है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button