Feature

3 नाम जो पंजाब किंग्स के हेड कोच के रूप में ले सकते है अनिल कुंबले की जगह

Share The Post

पंजाब किंग्स ने अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले को हटाने का फैसला किया है क्योंकि वे अगले महीने समाप्त होने वाले उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। फ्रेंचाइजी के कई मालिकों वाले बोर्ड द्वारा फैसला लिया गया था और वे अब एक रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स जल्द ही नए कोच की घोषणा करेंगे, शायद अगले हफ्ते करेंगे।

कुंबले को 2020 में माइक हेसन की जगह पंजाब किंग्स का कोच बनाया था। उनकी कोचिंग के अंडर में पंजाब एक बार भी प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रहा। पीबीकेएस अपनी किस्मत में बदलाव की उम्मीद में कोचिंग स्टाफ को बदलना चाह रहा है। तो आज हम आपको उन 3 नामों के बारे में बताने जा रहे है जो अनिल कुंबले की जगह ले सकते हैं।

Advertisement

1. ट्रेवर बेलिस

इस लिस्ट में टॉप पर ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) काबिज है। बेलिस क्रिकेट जगत के लोकप्रिय कोचों में से एक हैं, जिन्होंने कई ट्रॉफियां जीती हैं। उनकी कोचिंग के अंडर में इंग्लैंड ने 2019 में अपना पहला 50 ओवर वर्ल्ड कप जीता था। वहीं जब आईपीएल में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स खिताब जीता था वो उस फ्रेंचाइजी के हेड कोच थे।

इसके अलावा, उन्होंने 2011-12 में सिडनी सिक्स को बीबीएल खिताब जितवाया और उसी सीजन में चैंपियंस लीग टी20 में टीम को कोचिंग दी। अभी तक उनसे किसी भी आईपीएल टीम ने कॉन्टैक्ट नहीं किया है। यदि पीबीकेएस उन्हें हेड कोच की भूमिका के लिए अप्रोच कर सकता है तो तो वह इसे स्वीकार कर सकते हैं और जिम्मेदारियों को संभाल सकते हैं।

Advertisement

2. इयोन मॉर्गन

पंजाब किंग्स इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की सेवाओं पर भी विचार कर सकती है, जिन्होंने दो महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को इंटरनेशनल और साथ ही घरेलू लीग में बहुत अनुभव है। वह इंग्लैंड को 50 ओवर के वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले एकमात्र कप्तान हैं।

उन्होंने 2021 में केकेआर की कप्तानी करते हुए उन्हें फाइनल में पहुंचाया, लेकिन अगले साल उन्हें रिटेन नहीं किया गया। इसके आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम बाएं हाथ के क्रिकेटर को कोचिंग की भूमिका के लिए अपने साथ जोड़ सकती हैं।

Advertisement

उनके अनुभव का फायदा कोई भी टीम उठाना चाहेगी। मॉर्गन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 379 मैच खेले है और 10,859 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 64 अर्धशतक देखने को मिले है।

3. रवि शास्त्री

हालांकि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता, लेकिन टीम ने उनके अंडर में शानदार प्रदर्शन किया है जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने लगातार खासकर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।

Advertisement

वह खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और निडर दृष्टिकोण से भर देता हैं जो पंजाब के विस्फोटक खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं। शास्त्री वर्तमान में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं और उन्होंने अभी किसी भी टीम से कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है। ऐसे में पंजाब किंग्स आईपीएल में उनकी सेवाएं ले सकती हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button