Feature

ये 3 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान यूएई टी20 लीग का हिस्सा होंगे

Share The Post

यूएई टी20 लीग के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है। ध्यान देने वाली बात है कि साउथ अफ्रीका की टी20 लीग और यूएई की टी20 के एक समय पर ही होने की संभावना है। ऐसे में दोनों लीग के फ्रेंचाइजी चाहते हैं कि जितने बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सके टीम के लिए उतना बेहतर होगा। जितने ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे लीग उतना ही तेजी से आगे बढ़ेगा। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो फिलहाल अपनी टीम के कप्तान हैं और अब यूएई टी20 लीग में भी खेलते दिखाई देंगे।

निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – एमआई एमिरेट्स

कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन यूएई टी20 लीग में एमआई एमिरेट्स की टीम का हिस्सा होंगे। एमआई एमिरेट्स ने निकोलस पूरन के अलावा कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को भी अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कायरन पोलार्ड ने कुछ ही दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। जिसके बाद निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज की टीम का कप्तान बनाया गया था। पूरन को बतौर कप्तान इतनी सफलता नहीं मिली है इसके बावजूद टीम प्रबंधन उनका समर्थन कर रही है क्योंकि वह अभी युवा हैं और उनके पास टीम को शिखर पर पहुंचाने की छमता है। पूरन एमआई एमिरेट्स के उपकप्तान हो सकते हैं।

Advertisement

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – शारजाह वारियर्स

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी भी यूएई टी20 लीग का हिस्सा हैं। उन्हें शारजाह वारियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। आगामी एशिया कप 2022 में मोहम्मद नबी अफगानिस्तान की अगुवाई करते दिखाई देंगे। नबी के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भी इस टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। चूकि साउथ अफ्रीक की टी20 लीग और यूएई टी20 लीग के एक समय पर होने की संभवाना है, ऐसे में अगर मोईन अली साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में खेलने का मन बनाते हैं तो मोहम्मद नबी पर टीम के कप्तानी का दारोमदार होगा।

दसुन शनाका (श्रीलंका) – दुबई कैपिटल्स

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका यूएई टी20 लीग में दुबई कैपिटल्स की टीम का हिस्सा होंगे। पिछले कुछ महीनों से शनाका की कप्तानी में श्रीलंका की टीम उम्दा प्रदर्शन कर रही है। दुबई कैपिटल्स की टीम में कप्तानी के बहुत कम ही विकल्प है ऐसे में श्रीलंका के कप्तान को दुबई कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button