Feature

3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी दोबारा टेस्ट टीम में वापसी की संभावना नहीं है

Share The Post

हर युवा क्रिकेटर का सपना होता हैं कि वो इंटरनेशनल लेवल पर सबसे लंबे प्रारूप में अपने देश को रिप्रेजेंट करें। इस प्रारूप में क्रिकेटरों के धैर्य की परीक्षा होती हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में अपने देश को रिप्रेजेंट करने का सपना देखते है लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता हैं। कई खिलाड़ी मौके का पूरा फायदा उठाते हैं और कई खिलाड़ी टीम में आने के बाद मिले मौके का फायदा उठाने में नाकाम हो जाते हैं।

सी वजह से कई बार खिलाड़ी का टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाता हैं। वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए। तो आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिनकी टेस्ट टीम में वापसी की संभावना नहीं है।

Advertisement

1. शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 14, मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया था। कुछ समय के लिए वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले लेकिन 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान खराब फॉर्म के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।

धवन उसके बाद से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए है और अब वो टीम में जगह बनाये इसकी उम्मीद कम ही है। धवन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 34 मैच खेले है और 40.61 की औसत के साथ 2315 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है। उनका हाईएस्ट स्कोर 190 रन है। हालांकि वो वनडे टीम का अभी भी हिस्सा है।

Advertisement

2. करुण नायर

करुण नायर (Karun Nair) ने जब चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया, तो लगा कि नायर लंबे समय तक खेलेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेले है 62.33 के औसत की मदद से 374 रन ही अपने खाते में जोड़े है।

उनका हाईएस्ट स्कोर 303 है जो इंग्लैंड के खिलाफ आया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज की उम्र 30 साल है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है और 46 रन बनाये है।

Advertisement

3. मुरली विजय

इस लिस्ट में मुरली विजय (Murali Vijay) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। मुरली विजय ने डेब्यू करने के बाद कई सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया और 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे तक टीम का हिस्सा रहे। मुरली विजय उस दौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए और ऐसे में अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो इसकी उम्मीद ना के बराबर है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुरली विजय के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 61 मैच खेले है और 38.29 के स्ट्राइक रेट के साथ 3982 रन अपने नाम किये है। टेस्ट क्रिकेट में वो 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

मुरली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 17 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 21.19 के औसत की मदद से 339 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 18.78 के औसत से मात्र 169 रन ही बना पाए है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button