Feature

3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के एक मैच के 1 ओवर में 25 से ज्यादा रन बनाए है

Share The Post

भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों में आक्रामक खेल दिखाया है। उन्होंने ये आक्रामक अंदाज खासकर टी20 इंटरनेशनल में दिखाया है। पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को जीतने में नाकाम रहने के बाद फैंस चाहते थे कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम आक्रामक रुख अपनाए।रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए, भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है और टी20 इंटरनेशनल में अपने विरोधियों पर अपना दबदबा कायम किया है। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में तीन ऐसे मौके आये है जहां बल्लेबाजों ने एक ओवर में 25 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा करके दिखाया है। उनमें से एक एशिया कप 2022 में हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाफ हुआ।

1. युवराज सिंह

इस लिस्ट में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के सुपर 8 स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे। उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए ये कारनामा करके दिखा दिया। युवराज ने इस मैच में 12 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था।

Advertisement

उन्होंने इस मैच में कुल 16 गेंद में 3 चौको और 7 छक्कों की मदद से 58 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन ही बना पायी और 18 रन से मैच हार गयी।

2. सूर्यकुमार यादव

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने एशिया कप 2022 में हांग कांग के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने पारी का आखिरी ओवर करने आये हारून अरशद के ओवर में 4 छक्के और एक डबल लेते हुए कुल 26 रन बटोरे। उन्होंने इस मैच में 22 गेंद में अर्धशतक लगाया।

Advertisement

वहीं इस मैच में उन्होंने 26 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत 2 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछे करने उतरी हांग कांग की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पायी और 40 रन से मैच हार गयी।

3. रोहित शर्मा

2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तेज गेंदबाज हामिश बेनेट के ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए कुल 26 रन बटोरे। इस मैच में उन्होंने 40 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 179 रुका ही स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

अंत में भारत ने यह मैच सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया था। रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 134 मैच खेले है और 3520 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.85 का और औसत 31.43 का रहा था। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान के नाम 4 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button