Feature

इंग्लैंड के 3 क्रिकेटर जो अजीबोगरीब तरीके से हुए घायल

Share The Post

इंग्लैंड की टीम वनडे प्रारूप की इस समय की मौजूदा चैंपियन है। उन्होंने पिछले साल आयोजित हुई आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी। इसके अलावा ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में उन्होंने टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।हालांकि, इंग्लैंड की टीम के लिए फिटनेस एक चिंता का विषय रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हुए थे, किसी खिलाड़ी को फील्ड पर खेलते समय चोट लगी है तो किसी को मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के उन तीन क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जो क्रिकेट के कारण नहीं बल्की किसी और कारण से चोटिल हुए हैं।

Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

वेस्टइंडीज के पूर्व अंडर-19 के तेज गेंदबाज साल 2019 के विश्व कप से पहले इंग्लैंड की ओर से खेलने का निर्णय लिया और उन्होंने इंग्लैंड को पहला विश्व कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए एशेज टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया था।

हालांकि, पिछले तीन साल से आर्चर ने कारण कई महत्वपूर्ण सीरीज को नहीं खेला है। सबसे दिलचस्प बात है कि आर्चर को यह चोट क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्की अपनी मछ्ली की टैंक की सफाई के दौरान लगा था।

Advertisement

इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के लिए खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए हैं। जसके कारण वह आगामी टी20 विश्व कप से बाहार होने के साथ-साथ  साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

Advertisement

बेन फोक्स

इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का नाम आता है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेन फोक्स अपने मोजे में चल रहे थे और इस दौरान उनकी पैर फिसल गई जिसके बाद वह गिर पड़े। इसके परिणामस्वारूप उन्हें किवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button