इंग्लैंड के 3 क्रिकेटर जो अजीबोगरीब तरीके से हुए घायल
इंग्लैंड की टीम वनडे प्रारूप की इस समय की मौजूदा चैंपियन है। उन्होंने पिछले साल आयोजित हुई आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी। इसके अलावा ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में उन्होंने टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।हालांकि, इंग्लैंड की टीम के लिए फिटनेस एक चिंता का विषय रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हुए थे, किसी खिलाड़ी को फील्ड पर खेलते समय चोट लगी है तो किसी को मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के उन तीन क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जो क्रिकेट के कारण नहीं बल्की किसी और कारण से चोटिल हुए हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
वेस्टइंडीज के पूर्व अंडर-19 के तेज गेंदबाज साल 2019 के विश्व कप से पहले इंग्लैंड की ओर से खेलने का निर्णय लिया और उन्होंने इंग्लैंड को पहला विश्व कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए एशेज टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया था।
हालांकि, पिछले तीन साल से आर्चर ने कारण कई महत्वपूर्ण सीरीज को नहीं खेला है। सबसे दिलचस्प बात है कि आर्चर को यह चोट क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्की अपनी मछ्ली की टैंक की सफाई के दौरान लगा था।
इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो
🚨 BREAKING NEWS 🚨
Jonny Bairstow has been ruled out of the 3rd Test and T20 World Cup through injury 🥲
AdvertisementGet well soon Jonny 💪 pic.twitter.com/cCmTAb8IOQ
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 2, 2022
Advertisement
इंग्लैंड के लिए खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए हैं। जसके कारण वह आगामी टी20 विश्व कप से बाहार होने के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
बेन फोक्स
इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स का नाम आता है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेन फोक्स अपने मोजे में चल रहे थे और इस दौरान उनकी पैर फिसल गई जिसके बाद वह गिर पड़े। इसके परिणामस्वारूप उन्हें किवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।