FeatureIPL

वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिनके शतक के बावजूद उनकी आईपीएल टीमों को हार मिली

Share The Post

आईपीएल (IPL) इतिहास में अब तक कुल 75 शतक जड़े जा चुके हैं। अमूमन यह देखा जाता है कि जब कोई बल्लेबाज T20 क्रिकेट में शतक बनाता है तो उनकी टीम को अक्सर जीत मिलती है। हालांकि आईपीएल में कई बार ऐसा हो चुका है जब किसी बल्लेबाज ने अपनी पारी में शतक बनाए हैं, लेकिन उन्हें फिर भी हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में कई भारतीय भी शामिल रहे हैं।

15 सालों के आईपीएल इतिहास में अब तक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कुल 33 शतक जड़े जा चुके हैं, जिनमें से उनकी टीम को 12 बार हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

जिन भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतकीय पारी खेलने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है, उसमें केएल राहुल, संजू सैमसन, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, सचिन तेंदुलकर, ऋषभ पंत, यूसुफ पठान, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके शतक बनाने के बावजूद टीम को हार मिली।

Advertisement

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का शतक आईपीएल में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया

1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना पहला एवं इकलौता शतक 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा था।

इस मैच में उन्होंने 66 गेंदों पर 100* रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, उनकी यह बड़ी पारी मुंबई इंडियंस के किसी काम ना आई और उनकी टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

कोच्चि टस्कर्स की ओर से ब्रेंडन मैकलम ने 60 गेंदों पर 81 और महेला जयवर्धने ने 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा अंतिम ओवरों में रविन्द्र जडेजा ने 11 गेंदों पर 25* रनों की तेज पारी खेलकर अपने टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिलाई थी।

2. यूसुफ पठान के नाम बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज शतक दर्ज है

भारतीय बल्लेबाजों में यूसुफ पठान के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सीजन के दूसरे मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में 37 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रनों से हार गई थी। हालांकि, इस विस्फोटक पारी के चलते पठान प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

3. भारतीय दिग्गज विराट कोहली का भी शतक टीम की हार में आया है

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में 63 गेंदों पर 100* रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 180/2 का स्कोर खड़ा किया था।

Advertisement

हालाँकि गुजरात लायंस की ओर से दिनेश कार्तिक (50*), ब्रेंडन मैकलम (42) और ड्वेन स्मिथ (32) की बेहतरीन पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 3 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, शतकीय पारी के चलते विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button