2 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए 1 सीजन खेला और गायब हो गए
राइजिंग पुणे सुपरजायंट 2016 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थी। लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के मालिकों आरपीएसजी ग्रुप ने 2016 में ये फ्रेंचाइजी खरीदी थी। वे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए एक शार्ट टर्म रिप्लेसमेंट थे, जिन्हें दो साल के लिए लीग से बैन कर दिया गया था। पुणे स्थित फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया जहां उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, रविचंद्रन अश्विन और इमरान ताहिर जैसे कुछ बड़े खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के लिए सिर्फ एक सीजन खेला और फिर प्रतियोगिता से गायब हो गए। तो आज हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए एक सीजन खेले और फिर गायब हो गए।
1. स्कॉट बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) 2016 में आरपीएस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस आईपीएल के बाद वो दोबारा इस लीग में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे। इस सीजन में उन्होंने 2 मैच खेले और 7.71 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है।
बोलैंड ने एशेज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले और 9.56 के औसत की मदद से 18 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने 14 वनडे मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 45.31 के औसत और 6.08 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा उन्होंने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करते हुए 8.18 के इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किये है।
2. पीटर हैंड्सकॉम्ब
इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पुणे के लिए 2016 में सिर्फ एक पारी खेली, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र छह रन बनाए। उन्हें हरभजन सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने कभी इस बड़ी लीग में बल्लेबाजी नहीं की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 100 के स्ट्राइक रेट की मदद से 33 रन ही अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 22 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 632रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 33.26 का रहा है। वनडे में उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए है। उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है। हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 टेस्ट मैच भी खेले है और 38.92 के औसत की मदद से 934 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 110 रन रहा है।
उन्होंने टी20 में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने टी20 में 111 मैच खेले है और 118.46 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1732 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किये है।