Feature

वीजा में दिक्कत आने के कारण ये दो भारतीय गेंदबाज नहीं जा सके

Share The Post

टी20 विश्व कप 2022 का शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। पहले क्लालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा उसके बाद मुख्य चरण की शुरुआत होगी। पिछसे संस्करण की तरह इस सीजन में भी कुल 16 टीमें इस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देगी। आपको बता दें आईसीसी टी20 विश्व कप का पिछला संस्करण यूएई और ओमान में खेला गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले हर टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों को चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा है। हालांकि एक ऐसा भी वाक्या भी देखने मिला जहां कैरेबियाई तुफानी बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली अपनी फ्लाइट में बैठने से चूक गए जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि दो भारतीय गेंदबाज वीज़ा समस्यायों के कारण ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट नहीं पकड़ सके। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।

Advertisement

उमरान मलिक टी20 विश्व कप से चूके

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी गति और रफ्तार के कारण काफी सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और इस साल आईपीएल के इंमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इसी साल भारतीय टीम के लिए अपना टी20 डेब्यू भी किया। और ऐसा माना जा रहा था कि वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बीसीसीआई ने उन्हें मुख्य टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन वर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे। हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार वीजा न मिलने पर ऑस्ट्रेलिया जाने से चूक गए।

कुलदीप सिंह टी20 विश्व कप से चूके

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदाबज कुलदीप यादव भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले थे। उन्हें बीसीसीआई एक नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजने वाला था हांलाकि वीजा न मिलने के कारण उह भी ऑस्ट्रिलया जाने से रह गए। उनकी जगह बीसीसीआई ने चेतन सकारिया को नेट गेंदबाज के रूप में चुना।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button