CricketFeature

7 खिलाड़ी जो एक देश में पैदा हुए लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरे देश के लिए खेलेंगे

Share The Post

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है। इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली लगभग सभी 16 टीमों ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

दिलचस्प बात यह है कि स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं जो एक देश में पैदा हुए थे लेकिन आगामी मेगा इवेंट में दूसरे देश के लिए खेलेंगे। तो आज हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो एक देश में पैदा हुए लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दूसरे देश के लिए खेलेंगे।

Advertisement

1. बेन स्टोक्स

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था। हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करते हुए दिखाई देंगे।

स्टोक्स के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड को 34 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 136.84 के स्ट्राइक रेट की मदद से 442 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.78 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 विकेट लिए है।

Advertisement

2. क्रिस जॉर्डन

वेस्टइंडीज में जन्मे क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) आगामी मेगा इवेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। जॉर्डन दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

जॉर्डन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 81 मैच खेले है और 8.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 90 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 135.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 415 रन बनाये है।

Advertisement

3. रूबेन ट्रम्पेलमैन

नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो पिछले साल वर्ल्ड कप में भी खेले थे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 6.72 के इकॉनमी रेट से 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

4. डेविड विसे

ऑलराउंडर डेविड विसे (David Wiese) कभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। हालांकि, वह पिछले साल नामीबिया चले गए और आगामी मेगा इवेंट में भी उनके लिए खेलेंगे।

विसे के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 36 मैच खेले है और 121.7 के स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.53 के इकॉनमी रेट के साथ 38 विकेट लिए है।

Advertisement

5. टिम डेविड

टिम डेविड (Tim David) ने शुरुआत में सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। हार्ड-हिटर अब ऑस्ट्रेलिया चले गए है और अब मेगा इवेंट में घरेलू टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

डेविड के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 11 मैच में 157.72 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 429 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

6. विक्रमजीत सिंह

पंजाब में जन्मे विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) नीदरलैंड चले गए हैं। टॉप आर्डर का बल्लेबाज आगामी मेगा इवेंट में डच टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 3 मैच खेले है और 19 रन बनाये है।

7. रूलोफ वैन डेर मेर्वे

डेविड विसे की तरह, ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेर्वे (Roelof van der Merwe) ने पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला और फिर अपना देश बदल दिया। वह अब नीदरलैंड की टीम के लिए खेलते हैं।

Advertisement

रूलोफ के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 6.41 के इकॉनमी रेट की मदद से 54 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 130.31 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button