News

जानिये भारत का वर्तमान तेज गेंदबाजी आक्रमण देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण क्यों है

Share The Post

भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस समय सबसे मजबूत आक्रामण में से एक है। पांच गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), उमेश यादव (Umesh Yadav), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पिछले पांच से छह सालों में टेस्ट क्रिकेट में देश की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने भी अपना योगदान दिया है।

2017 के बाद से विदेशी टेस्ट मैचों में टीम की सफलता के पीछे एक प्रमुख कारण भारत का मौजूदा तेज आक्रमण है जिसने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक आँकड़ा शेयर किया जो साबित करता है कि भारत का मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण अब तक का सबसे अच्छा क्यों है। वो ट्वीट आप यहाँ देख सकते हैं:

ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय तेज गेंदबाजों ने टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट लिए: 1932 से 2016 – 13 बार। 2017 से – 15 बार। शमी, बुमराह, ईशांत, सिराज, उमेश ने एक ऐसी स्ट्रेंथ बनाई है जिसे गिनाया जा सकता हैं।”

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने सभी 10 विकेट लिए

भारत और इंग्लैंड इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज का पिछले साल का बचा हुआ पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए। टीम की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा इंग्लैंड का अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने 11.3 ओवरों में 66 रन देते हुए 4 विकेट लिए। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर में 68 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। वहीं मोहम्मद शमी ने 22 ओवर में 78 रन देते हुए 2 विकेट चातकए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 48 रन देते हुए एक विकेट लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button