News

अगर मैं उस ड्रेसिंग रूम में जाता, तो भारत मैनचेस्टर टेस्ट खेलता और जीत जाता: रवि शास्त्री

Share The Post

पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्री ने पिछले साल हुए भारत के इंग्लैंड दौरे पर बात करते हुए कहा कि अगर वह ड्रेसिंग रूम में जाते तो भारत मेजबान टीम के खिलाफ अंतिम टेस्ट जरूर खेलता और अपनी जीत भी सुनिश्चित करता। बता दें कि यह मैच मैनचस्टर के ओल्ड ट्रैफॉर्ड मैदान पर खेला जाना था।

विराट कोहली की अगुवाई में पिछले साल भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। याद दिला दें चार टेस्ट मैच के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था। इसके बाद भारतीय टीम में कोरोना का संक्रमण फैल गया जिसके कारण पांचवा टेस्ट को रद्द करना पड़ा।

Advertisement

सबसे पहले भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कोविड-19 के चपेट में आ गए थे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट का एक और सदस्य कोरोना के चपेट में आ गया जिसके बाद पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आया था इसके बावजूद बीसीसीआई और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट को नहीं आयोजित करने का फैसला लिया।

इसके बाद इस टेस्ट को दोबारा इस साल खेला गया जिसमें जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की अगुवाई की और भारत को टेस्ट में हार का सामना करन पड़ा।

Advertisement

रवि शास्री का बयान

पांचवे टेस्ट मैच पर रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, जब पिछले साल मुझे कोविड-19 हुआ, मैं 6-7 दिन बाद ड्रसिंग रूम में जाता और अगर मैं ड्रेसिंग रूम में जाता तो हम उस टेस्ट मैच को हम खेलते और जीत जाते।

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इंग्लैंड ने उस टेस्ट मैच को जीत कर सीरीज में 2-2 की बराबरी की थी। विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वह कोविड-19 के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button