
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार (12 सितंबर) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जैसी कि उम्मीद थी, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने चोट से उबरने के बाद वापसी कर ली है। वहीं वर्ल्ड कप टीम में चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया है।
फैंस के लिए सबसे बड़ी उम्मीद ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की विकेटकीपिंग जोड़ी होगी जो इस बार ऑस्ट्रेलिया जा रही है। कार्तिक को एशिया कप टूर्नामेंट में अपनी फिनिशिंग स्किल दिखाने का मौका नहीं मिल सका और पंत चार मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना पाने में कामयाब हो पाए। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन और ईशान किशन के ऊपर तरजीह दी गयी है।
#SSMB28Aarambham#mahindra
Whom u think is the Best WK Batsman for this T20 World Cup..?
Congratulations DK for T20 WC 💪#T20wc2022#T20WorldCup #T20WorldCup2022Dinesh Karthik – #DineshKarthik
Rishabh Pant – #RishabhPant@RishabhPant17
🔀 #Rishabh
❤️ #Karthik pic.twitter.com/tN0Tiwv5T4Advertisement— dashing boy ❤️ (@sh_Ankit61) September 12, 2022
आईपीएल 2022 में कार्तिक ने किया शानदार प्रदर्शन
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने लगभग तीन साल के के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घेरलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 55 और 30* रन की पारी खेलकर अपना आईपीएल फॉर्म जारी रखा। हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन और आयरलैंड के खिलाफ पांच मैचों में केवल 29 रन ही बना पाए। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर चार पारियों में 66 रन ही बना पाए, लेकिन एशिया कप और अब टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।
कार्तिक ने आरसीबी को कहा धन्यवाद
37 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेले 16 मैचों में 183.33 के शानदार का स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और एक फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाई थी। मैच को फिनिश करने की उनकी क्षमता अक्टूबर-नवंबर में आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए अपने सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए आरसीबी को धन्यवाद दिया।
Thanks @RCBTweets for bein an integral part of the journey and helping me achieve my dream
AdvertisementMost importantly to all the RCB fans who chant RCB,RCB even when am in my blues representing team INDIA , I LOVE YOU GUYS.
THANKS @malolanr @CoachHesson SANJAY BANGAR @basu2013 S SRIRAM https://t.co/eAmSK08SeA
Advertisement— DK (@DineshKarthik) September 14, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जर्नी का एक अभिन्न हिस्सा बनने और मेरे सपने को हासिल करने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद, आरसीबी। आरसीबी के सभी फैंस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जो आरसीबी, आरसीबी चिल्लाते हैं, तब भी जब मैं भारतीय टीम को रिप्रेजेंट कर रहा हूं, आई लव यू दोस्तों। धन्यवाद।”