CricketNews

बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाई शानदार फील्डिंग की झलक, देखें वीडियो

Share The Post

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान मिचेल मार्श को छक्का लगाने से रोकने के लिए एक शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उस समय मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) 12वें ओवर में 34 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर स्ट्राइक पर थे।

Advertisement

उन्होंने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर छक्का मारने के लिए हिट किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बॉउंड्री को क्लियर कर देगी, लेकिन स्टोक्स ने ऐसा नहीं होने दिया क्योंकि उन्होंने एक निश्चित छक्का बचाने के लिए शानदार प्रयास किया।ऑलराउंडर ने बाउंड्री रोप के पास जमीन से छलांग लगाते हुए गेंद को बॉउंड्री के अंदर नहीं जानें दिया और छक्के को रोक लिया। मार्श ने दो रन फिर भागकर लिए और स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए चार मूल्यवान रन बचाए।

Advertisement

यहां देखें बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग का वीडियो:

यह मैच काफी रोमांचक साबित हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन

Advertisement

डेविड मलान ने बनाये। उन्होंने 49 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने भी 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रनों की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने मलान के साथ पांचवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस रहे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 34 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पायी और 8 रन से हार गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 23 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। हालांकि वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button