
अर्शदीप सिंह ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट लिए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में ही तीन विकेट झटके। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
9 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने खो दिए 5 विकेट
नई गेंद के गेंदबाजों दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने स्विंग के अनुकूल परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 2.3 ओवर के बाद 9 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए। किसी भी प्रारूप में किसी टीम को इतनी खराब शुरुआत करते हुए देखना थोड़ा हैरान कर देने वाला होता हैं।
हालाँकि, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज दोनों में से कोई भी भूमिका नहीं निभा सका। क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा, राइली रूसो और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह के स्विंग का शिकार हुए। भुवनेश्वर कुमार की जगह आज रात भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेल रहे दीपक ने पहले ही ओवर में कप्तान बावुमा का विकेट कलिया। अर्शदीप ने इसके बाद डी कॉक, रोसौव और मिलर के विकेट लिए।
ट्विटर पर फैंस ने अर्शदीप सिंह की सराहना की
कुछ हफ्ते पहले, सिंह को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप 2022 सुपर फोर मैच में एक साधारण-सा दिखने वाला कैच छोड़ने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। हालांकि उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
अर्शदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 32 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है। कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:
5 wickets summed up in 11 seconds. Watch it here 👇👇
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/jYeogZoqfD— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
Advertisement
Let Arshdeep and Deepak open the bowling for India Deepak can bowl 3 overs straight in pp 8/10 times and u can use Bumrah where u want…
Deepak, Arshdeep and Bumrah will greet combo…🔥🔥
Deepak can bat too….#INDvsSA #DeepakChahar #arshdeepsingh pic.twitter.com/Vtxf1saxHqAdvertisement— Navneet MSDian (@MSDian067) September 28, 2022
Arshdeep Singh to South African Batsmen:-#ArshdeepSingh #INDvSA #INDvsSA #Cricket pic.twitter.com/XtSmArNOjy
— ⭐👑 (@superking1815) September 28, 2022
Advertisement
Learn from Arshdeep Singh how to give a befitting reply to critics.🙌
AdvertisementThe dominance of Arshdeep Singh and Deepak Chahar in today's #INDvsSA Match.👇👇
Advertisement— Natasha🇨🇦 🇮🇳 (@Natasha_90_) September 28, 2022
#arshdeepsingh where were you, boy 😊👏 #CricketTwitter
— Vimal कुमार (@Vimalwa) September 28, 2022
Advertisement
Those Indians who were criticizing Arshadeep singh.. this is a slap on your face.#arshdeepsingh #INDvsSApic.twitter.com/qGEK441UxX
Advertisement— sWara🎰 (@s_W_ara) September 28, 2022
Deepak Chahar & Arshdeep Singh, a duo that is going to give nightmares to South African batters for a few months#deepakchahar #arshdeepsingh #TeamIndia #BCCI #CricketTwitter pic.twitter.com/Z8mkYlX3NA
— OneCricket (@OneCricketApp) September 28, 2022
Advertisement
People who trolled #arshdeepsingh in Aisa Cup in front of him today pic.twitter.com/pr38UhrqWT
Advertisement— Dheeraj Roy (@dheerajmroy) September 28, 2022
One man show!!! #INDvsSA #arshdeepsingh pic.twitter.com/41HfgTJ6Hw
— Pawan Shukla (@Shukla8175) September 28, 2022
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाये थे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केशव महाराज ने बनाये। उन्होंने 35 गेंदों में 41 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 16.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाये। उन्होंने 56 गेंदों में 51* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा सूर्या ने 33 गेंदों में 50* रन की पारी खेली।