
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज से हो गयी है, जिसमें मेगा इवेंट का पहला राउंड चल रहा है। वहीं कल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, एक छोटा ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां सभी 16 टीमों के कप्तान एक-दूसरे से मिले और पत्रकारों से बात की।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, यूएई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और स्कॉटलैंड हैं। यह कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की एक शानदार सेल्फी है, लेकिन यहां पांच चीजों की एक लिस्ट है जो सेल्फी से छूट सकती हैं।
Selfie time 😁🤳#T20WorldCup pic.twitter.com/snMOzdPMq3
— ICC (@ICC) October 15, 2022
Advertisement
1. टेम्बा बावुमा
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) इस समय दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटरों में से एक हैं। आमतौर पर छोटे लड़के किसी भी तस्वीर को क्लिक करते समय सबसे आगे खड़े होते हैं। हालाँकि, बावुमा गलत स्थिति में खड़े और उन्हके चेहरे का केवल एक हिस्सा बैकग्राउंड में दिखाई दे रहे थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बावुमा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 28 मैच खेले है और 116.49 के स्ट्राइक रेट की मदद से 565 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक देखने को मिला है।
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) एक और कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं जब एरोन फिंच ने सेल्फी क्लिक की। शायद उन्हें यह जानने में दिलचस्पी थी कि दूसरी तरफ क्या हुआ था।
विलियमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 81 मैच खेले है और 123.61 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2225 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। टी20 इंटरनेशनल में कीवी खिलाड़ी के नाम 15 अर्धशतक दर्ज है।
3. एक दूसरे के करीब खड़े 2 भारतीय
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस सेल्फी में सबसे अच्छी स्थिति थी। उनके ठीक पीछे यूएई के कप्तान सीपी रिजवान (CP Rizwan) थे। कम ही फैंस को पता होगा कि रिजवान का जन्म केरल में हुआ था। तो, महाराष्ट्र और केरल के खिलाड़ी ने इस सेल्फी में अभिनय किया।
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 142 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 140.59 के स्ट्राइक रेट से 3737 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है।
4. जोस बटलर का अनोखा पोज
ज्यादातर कप्तानों ने या तो अपने बगल वाले व्यक्ति के ओर हाथ रखा या सीधे खड़े हो गए। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ( Jos Buttler) ने अपने दोनों हाथ जेब में रख लिए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 97 मैच खेले है और 144.24 के स्ट्राइक रेट से 2377 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए है।
5. ग्रुप सेल्फी में दिख रहे सिर्फ 2 जूते
अगर कोई सेल्फी को ज़ूम करता है, तो वे देखेंगे कि केवल दो जूते दिखाई दे रहे हैं। एक टेम्बा बावुमा का पीला जूता और दूसरा है वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का सफेद जूता है।
वेस्टइंडीज के कप्तान पूरन की बात की जाए तो उन्होंने 69 मैच खेले है और 1403 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 130.27 का रहा है।