CricketFeature

5 खिलाड़ी जिनके पास एक और आईपीएल मेगा नीलामी होने पर 20 करोड़ कमाने की है क्षमता

Share The Post

इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। दुनिया भर के खिलाड़ी एक दिन इस लीग का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं। आईपीएल में न केवल दुनिया की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी लीग है बल्कि क्रिकेटरों को दिए जाने वाले अमाउंट के मामले में भी दुनिया की सबसे अमीर लीग है।

कई विदेशी खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल मैचों की तुलना में आईपीएल में खेलना पसंद किया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने हर साल भारत और विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, किसी भी क्रिकेटर ने कभी भी 20 करोड़ की रकम का आंकड़ा पार नहीं किया है। बीसीसीआई आने वाले सीजन में नीलामी पर्स बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन छह क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जो एक सीजन में 20 करोड़ कमा सकते हैं।

Advertisement

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में टॉप पर दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ड्राफ्ट के जरिये 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था और कप्तान बना दिया। अगर राहुल को एलएसजी से रिलीज किया जाता है, तो उन्हें 20 करोड़ से अधिक की कीमत चुकानी पड़ सकती हैं।

राहुल ने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले है और 135.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन अपने नाम किये है। इस सीजन में उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।

Advertisement

2. हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। शायद इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रुपये कमाए। अगर वह इसी तरह चलते रहे तो एक सीजन से एक दिन में 20 करोड़ कमा सकते हैं। हार्दिक की कप्तानी में ही गुजरात ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था।

हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले और 131.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

3. बेन स्टोक्स

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस समय वर्ल्ड लेवल पर सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने 2022 सीजन से बाहर होने का विकल्प चुना, लेकिन अगर वह निकट भविष्य में फिर से आईपीएल में खेलने का मन बनाते हैं, तो वे एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं।

स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 134.5 के स्ट्राइक रेट की मदद से 920 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.56 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 विकेट लिए है।

Advertisement

4. जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस रिलीज करें इसकी संभावना ना के बराबर है। हालांकि, चौंकाने वाली रिलीज या सैलरी वृद्धि के मामले में, वह एक सीजन से 20 करोड़ कमा सकते हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 120 मैच खेले है और 7.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 145 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

5. ईशान किशन

पिछली मेगा नीलामी में ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने साथ दोबारा जोड़ा था। अगर किशन को अपनी पूरी क्षमता का एहसास होता है, तो वह एक दिन में 20 करोड़ का आंकड़ा छू सकते हैं।

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 132.34 के स्ट्राइक रेट से 1870 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button