भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के बीच कॉम्पिटिशन का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय टीम के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का एक भी मौका नहीं मिला है।
पिछले चार से पांच सालों में कई क्रिकेटरों को नेशनल टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, डेब्यू करने से पहले ही उन्हें अगली सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। तो आज ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. आर साई किशोर
गुजरात टाइटन्स के स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) को पिछले साल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
साई किशोर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 7.56 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है।
2. राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पिछले तीन आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण ओवर भी फेंके हैं। उन्हें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया।
तेवतिया के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मैच खेले है और 130.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 738 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.92 के इकॉनमी रेट की मदद से 32 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की है।
3. सिमरजीत सिंह
सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) 2021 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के सदस्य थे। चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा स्टार गेंदबाज डेब्यू नहीं कर पाया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच खेले है और 7.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. प्रियांक पांचाल
प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) भारतीय टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, गुजरात के बल्लेबाज ने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 106 मैच खेले है और 44.89 की औसत से 7318 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. बासिल थम्पी
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज बासिल थम्पी (Basil Thampi) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। बहुत फैंस को यह याद नहीं होगा कि तेज गेंदबाज थंपी ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
हालांकि, उन्हें भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थंपी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 9.74 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए है।