
भारतीय टीम ने हाल ही में लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था। मैनेजमेंट ऐसा करने में सक्षम था क्योंकि भारत के ज्यादतर सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों की क्रिकेट वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है।
किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में स्थान प्राप्त करना, यहां तक कि दूसरी बी टीम में भी एक खिलाड़ी के लिए सबसे कठिन कार्यों में से एक है क्योंकि प्लेइंग इलेवन में प्रत्येक स्थान के लिए खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन है। तो आज हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल वनडे में डेब्यू किया है।
1. वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने केकेआर की तरफ से आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस वजह से उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह शामिल किया गया था। मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर ने पिछले साल नवंबर में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और उन्होंने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में अपना वनडे डेब्यू किया।
वेंकटेश ने अभी तक खेले 2 वनडे मैच में 60 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर डाले लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके। आईपीएल 2022 के खराब सीजन के बाद वेंकटेश नेशनल सलेक्टर्स के रडार से बाहर हो गए, जबकि हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार वापसी की। अगर वेंकेटेश को वापसी करनी है तो आईपीएल और घेरलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
2. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने फरवरी में टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों में डेब्यू किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में भी चुना गया है।
हुड्डा ने अभी तक 8 वनडे मैच खेले है और 28.2 की औसत से 141 रन अपने नाम किये है। वहीं 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए है। स दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.76 का रहा है।
3. ऋतुराज गायकवाड़
देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
उन्होंने 42 गेंदों में केवल 19 रन बनाए। इस मैच में भारत को 9 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं गायकवाड़ की धीमी पारी के लिए काफी आलोचना की गई थी।
4. आवेश खान
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक भारत को 5 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है और 6.03 के इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 3 विकेट ही लेने में कामयाब हो पाए थे।
5. रवि बिश्नोई
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना गया है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया था।
हालांकि उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने 8 ओवर में 69 रन दिए और मात्र एक विकेट लिया। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.60 का रहा।