एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप के खिलाड़ियों में की जाती हैं। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। डिविलियर्स ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। कई फैंस काफी हैरान हो गए थे जब डिविलियर्स ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि वो कुछ साल और क्रिकेट खेल सकते थे।
हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी आईपीएल में खेलना जारी रखा। अंत में एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट फैंस उन्हें हर दिन याद करते हैं, और उनके द्वारा बनाए गए चार रिकॉर्ड जिनके टूटने की संभावना नहीं है, जब तक कि दुनिया उनके दूसरे वर्जन को नहीं देखती। तो आज हम आपको उन्हीं 4 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है।
1. वनडे में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने वाला एक ही खिलाड़ी
वनडे और टी20 लीग डिविलियर्स के पसंदीदा प्रारूप थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद), सबसे तेज शतक (31 गेंद) और सबसे तेज 150 (64 गेंद) के रिकॉर्ड बनाये हैं। यह बहुत कम संभावना है कि एक खिलाड़ी एक ही समय में इन तीन रिकॉर्डों को तोड़ पाने में सफल हो पाएगा।
दाएं हाथ के बल्लेबाज डिविलियर्स के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 228 मैच खेले है और 53.5 के औसत की मदद से 9577 रन अपने खाते में जोड़े है। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक दर्ज है।
2. गेंदबाज का शानदार स्पैल खराब करना
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2015 के वर्ल्ड कप मैच में, कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने सकारात्मक शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले पांच ओवरों में केवल 9 रन दिए, लेकिन अपने अगले ओवरों में उन्होंने 31 रन लुटाए। फिर भी आठ ओवर में 40 रन खर्च किये। एबी डिविलियर्स ने फिर अंतिम ओवरों में उनका सामना किया। होल्डर ने अपने अंतिम दो ओवरों में 64 रन दिए, जो एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा है। होल्डर ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 104 रन देकर एक विकेट लिया।
इस मैच में डिविलियर्स ने 66 गेंद में 17 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 162 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 408 रन का बड़ा स्कोरबोर्ड खड़ा करने में कामयाब रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 33.1 ओवर में 151 के स्कोर पर ढेर हो गयी और अफ्रीका 257 रन के विशाल अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया।
3. एबी डिविलियर्स को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया
यह एक रिलेटिव रिकॉर्ड है, लेकिन जब डिविलियर्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम जैसे भारतीय स्थानों पर दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करने के लिए निकले, तो उन्हें एक विदेशी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा चीयर किया गया। यह संभावना नहीं है कि भारत में फैंस किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को इतना प्यार करेंगे।
4. टेस्ट में डक पर आउट होने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम हैं
डिविलियर्स का वनडे और टी20 में जितना शानदार रिकॉर्ड था उतना ही टेस्ट में भी था। टेस्ट में उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ना नामुमकिन है। डिविलियर्स ने टेस्ट में शून्य पर आउट होने से पहले 78 पारियां खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 114 मैच खेले है और 50.66 के औसत की मदद से 8765 रन बनाये है। टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए है।