News

शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब, पूछा क्या वह आईसीसी से ज्यादा जानते हैं

Share The Post

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की हाल में की गई टिप्पणियों का जवाब दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने हाल ही में यह कहकर सबको चौकां दिया था कि अख्तर ‘चक’ करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने ने यह भी कहा कि शोएब भी यह जानता था कि गेंदबाजी के समय “वह अपनी कोहनी को झटका देता था”।

अख्तर का एक्शन उनके पूरे करियर में चर्चा का विषय रहा और इसके लिए उन्हें आईसीसी की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा था। साल 1999 में अख्तर को एक महीने के लिए गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था और उन्हें अपनी एक्शन पर फिर से काम करना पड़ा था।

Advertisement

हालांकि, इसके बाद उनकी परेशानी खत्म नहीं हुई । कुछ साल बाद 2001 में, उन्हें दूसरी बार अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

हालांकि, अख्तर ने सभी बाधाओं को पार किया और साल 2011 तक पाकिस्तान के लिए खेलते रहे। अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें सभी प्रारूपों में को मिलाकर उन्होंने 400 से अधिक विकेट लिए। उनके नाम क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है।

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर के गेंदबाजी एक्शन पर उठाए सवाल

सहवाग ने स्पोर्ट्स 18 के होम ऑफ हीरोज में बात करते हुए कहा, “शोएब जानता है कि वह अपनी गेंदबाजी में कोहनी को झटका देता था, वह जानता था कि वह चक भी कर रहा था। आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन पर प्रतिबंध क्यों लगाएगी? क्योंकि उन्हें ब्रेट ली पर भी कार्वाई करनी होती। इसलिए आईसीसी ने गेंदबाज को चुनना आसान समझा। लेकिन शोएब की गेंदबाजी में आप कभी भी यह अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी। ”

इसके बाद शोएब अख्तर ने भी एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए सहवाग का जवाब देते हुए कहा कि शायद वह आईसीसी से ज्यादा जानते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, “मैं उनसे इन चीजों के बारे में बात नहीं करने का अनुरोध करूंगा। अगर सहवाग आईसीसी या आईसीसी के नियमों से ज्यादा जानते हैं, तो ठीक है, मैं उनकी राय को स्वीकार करता हूं। यह उनकी राय है और मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं।”

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button