CricketFeature

3 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप टीम या रिजर्व का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम के साथ जा रहे है ऑस्ट्रेलिया

Share The Post

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है। यह मेगा इवेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं इसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी हैं। तीन अन्य खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। उन्हें ना तो टीम में चुना गया है और ना ही उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला गया। ये सभी नेट गेंदबाज होंगे। तो आज हम आपको उन्हीं तीन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

1. चेतन साकरिया

स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया (Chetan Sakariya) इस साल मेगा इवेंट के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। उनकी भूमिका संभवत: एक नेट गेंदबाज की होगी। साकरिया ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 3 मैच खेले है और 3 ही विकेट अपने नाम किये है। साकरिया के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 8.1 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

2. मुकेश चौधरी

एक और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की मदद करने की कोशिश करेगा, वह मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) है। उन्हें अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी है।

हालांकि मुकेश ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। मुकेश ने आईपीएल 2022 में अपने डेब्यू सीजन में 13 मैच खेले और 9.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाबी हासिल की।

Advertisement

3. आर साई किशोर

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) ने अपना कब्जा जमाया है। क्रिकबज के अनुसार, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर भी नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। भारतीय टीम को जरूरत पड़ने पर वह भी बैकअप विकल्पों में से एक होंगे।

किशोर के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 5.68 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 49 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button