IPLNews

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक खरीदना चाहते हैं आईपीएल की नई टीम

Share The Post

मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम का मालिकाना हक रखने वाली ग्लेजर फैमिली ने अब आईपीएल की 2 नई टीमों में से एक को खरीदने में रुचि दिखाई है. ग्लेजर फैमिली के रुचि दिखाने की वजह से ही बीसीसीआई ने बिडिंग राइट्स खरीदने की डेडलाइन बढ़ा दी है.

आईपीएल की लोकप्रियता हर साल जिस तरह बढ़ती जा रही है, हमेशा से इस बात की संभावना थी कि विदेशी निवेशक भी आईपीएल की टीमों में निवेश करने में रुचि दिखाएंगे. अभी तक जो आईपीएल की 8 टीमें हैं, उनमें लगभग हर टीम के बड़े निवेशक भारतीय हैं. अगर ग्लेजर फैमिली आईपीएल की 2 नई टीमों में से एक को खरीदती है, तो वो आईपीएल की ऐसी पहली टीम होगी जिसके मुख्य निवेशक विदेशी होंगे.

Advertisement

नेशनल फुटबॉल लीग की टीम में भी है मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों का इन्वेस्टमेंट

ग्लेजर फैमिली को खेल जगत में ज्यादातर इंगलिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकाना हक के लिए जाना जाता है, पर फुटबॉल एकमात्र ऐसा खेल नहीं है जहां ग्लेजर फैमिली का इन्वेस्टमेंट है. उन्होंने अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग की टीम में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और अब वो अगर आईपीएल की एक नई टीम में इन्वेस्ट करते है, तो ये तीसरा ऐसा खेल होगा जहां ग्लेजर फैमिली का इन्वेस्टमेंट होगा.

खबरों के मुताबिक, आईपीएल के नई दो टीमों का बेस क्रमशः अहमदाबाद और लखनऊ होगा, हालांकि पुणे का नाम भी उभर कर सामने आ रहा है. इन 2 नई टीमों को खरीदने के लिए ग्लेजर फैमिली के अलावा अडानी और संजीव गोयनका जैसे बड़े भारतीय उद्योगपतियों की भी रुचि बताई जा रही है.

Advertisement

आईपीएल में 2 नई टीमों के आने की वजह से बीसीसीआई अगले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन करवाने वाली है. मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की 8 टीमों को 2 या 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.

ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि जो खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे, उनमें से नई टीमों को ऑक्शन शुरू होने से पहले ही ड्राफ्ट के माध्यम से 2 या 3 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति होगी. ड्राफ्ट के माध्यम से नई टीमों द्वारा चुने गए खिलाड़ियों को “स्पेशल पिक्स” का नाम दिया जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button