ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से फर्स्ट राउंड के साथ होगी। इसके बाद सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। वहीं इस मेगा इवेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।
इस साल के आईसीसी के मेगा इवेंट में आपको काफी रोमांच देखने को मिलेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिचों, परिस्थितियों और बाउंड्री भी बड़ी है। ऐसे में आप उम्मीद कर सकते हैं किटी20 वर्ल्ड कप के कुछ रिकॉर्ड टूटेंगे। तो आज हम आपको उन 3 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूट सकते हैं।
1. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 31 मैचों में 39.07 के औसत की मदद से 1016 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं दूसरे स्थान पर क्रिस गेल (Chris Gayle) है उन्होंने 33 मैचों में 34.46 के औसत की मदद से 965 रन बनाये है। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) है। उन्होंने 35 मैचों में 30.93 के औसत की मदद से 897 रन बनाये है। वहीं चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूद है। उन्होंने 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन अपने नाम किये है।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली (Virat Kohli) 5वें स्थान पर है। उन्होंने 21 मैच में 76.81 के औसत की मदद से 845 रन बनाये है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर छठे स्थान पर है। उन्होंने 30 मैच में 27.21 की औसत से 762 रन अपने खाते में जोड़े है। रोहित, कोहली और वार्नर – शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और अपनी टीम को टूर्नामेंट के अंत तक ले जा सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। अगर वार्नर नहीं, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि रोहित और कोहली दोनों जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
2. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2012 के टी 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेले में 58 गेंदों पर 123 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
इस साल के टी20 वर्ल्ड कप पावर-हिटर्स से भरा है जो मैकुलम के 123 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड वार्नर, केएल राहुल, मार्टिन गप्टिल, क्विंटन डी कॉक मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
3. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने का कारनामा
अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के 7 एडिशन में, 9 बार पांच विकेट लिए गए हैं, लेकिन किसी भी गेंदबाज ने दो बार ऐसा नहीं किया है। इन नौ में से तीन गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, मुजीब उर रहमान और एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछालभरी पिचों और बड़े मैदानों के आकार को देखते हुए, ये तीनों एक और पांच विकेट हॉल लेने की कोशिश करेंगे और अन्य गेंदबाज भी खुद को इस लिस्ट में लाने की पूरी कोशिश करेंगे।