आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) बहुत सारे खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण होगी। हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ अनुभवी क्रिकेटर इस सीरीज में भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे होंगे। पिछले दो BGT ऑस्ट्रेलिया में हुए थे।
इसलिए इन खिलाड़ियों को भारत में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। तो हम आपको उन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 30 से अधिक टेस्ट खेले हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत में पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे।
1) उस्मान ख्वाजा- 56 टेस्ट
बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने 56 टेस्ट खेले हैं, फिर भी उन्हें अब तक भारत में एक टेस्ट खेलना है। मुख्य कारण उनका ऑस्ट्रेलियाई सेटअप से अंदर और बाहर होना रहा है। उस्मान ने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए, प्रबंधन इस बार भी उनके प्रदर्शन पर भरोसा करेगा। ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक जो 56 टेस्ट मैच खेले है उसमें उन्होंने 47.84 के औसत की मदद से 4162 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में उनके नाम 13 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 195* रन रहा है।
2) मार्नस लाबुशेन- 33 टेस्ट
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 33 टेस्ट खेले हैं, लेकिन बीजीटी 2023 में भारत में पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे। प्रतिभाशाली बल्लेबाज लाबुशेन ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 रहे है, लेकिन भारत में अभी तक टेस्ट खेलना बाकी है। मार्नस के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारत में होगी। इस सीरीज में उनका सामना आर अश्विन और अक्षर पटेल से होगा।
अगर वह यहां अच्छा करते हैं तो एक एलीट बल्लेबाज के तौर पर अपना दबदबा और कायम करेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 33 मैच खेले है और 59.43 के शानदार औसत की मदद से 3150 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। टेस्ट में लाबुशेन ने 10 शतक, 2 दोहरे शतक और 14 अर्धशतक लगाए है।
3) ट्रैविस हेड- 33 टेस्ट
ट्रैविस हेड (Travis Head) ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसलिए, जाहिर है, उन्हें अभी भारत में खेलना है। उन्होंने कहा, वह आगामी असाइनमेंट में लाइन-अप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। हेड पहले भी स्पिन के खिलाफ जूझ चुके हैं। इसलिए भारत के दमदार स्पिन आक्रमण के खिलाफ उसके लिए कड़ी चुनौती होगी. देखना होगा कि वह इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं या नहीं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक जिन 33 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया है उसमें उन्होंने 45.23 के औसत की मदद से 2126 रन अपने नाम करने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है। हेड का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 175 रन है।