विराट कोहली से जुड़ी वो 7 रोचक बातें जिनसे शायद आप बिलकुल अनजान हों
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत में पिछले कई सालों से इस बल्लेबाज का दबदबा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई खास उपलब्धियां हासिल की हैं। इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरने के बाद ना जाने कितने ही रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।
भारत के इस महानतम बल्लेबाज ने साल 2008 में अपने करियर का आगाज करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कारनामें करते गए। आज कोहली रिकॉर्ड्स के एवरेस्ट पर खड़े हैं।
विराट कोहली के रिकॉर्ड के बारे में फैंस जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको किंग कोहली से जुड़े कुछ दिचचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको न पता हों।
ये हैं विराट कोहली से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें
1. विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे तेज 10 हजार रन के आकड़े को हासिल किया। कोहली ने केवल 205 पारियों में 10 हजार वनडे रन पूरे किए थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 259 पारियों में बनाये गए रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
2. एकमात्र खिलाड़ी जो कभी नहीं उतरे आईपीएल ऑक्शन में
आईपीएल का कारवां पिछले 14 साल से चला आ रहा है। इस बार 15वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान हर बार खिलाड़ियों की नीलामी होती है। विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी नीलामी में नाम नहीं आया।
कोहली को साल 2008 में अंडर-19 के ड्रॉफ्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन लिया था, जिसके बाद से उन्हें आरसीबी की टीम रिटेन ही करती आई है।
3. विराट कोहली विकेटकीपिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं
कोहली को हम बतौर बल्लेबाज, बतौर जबरदस्त फील्डर के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभाला था।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक टेस्ट मैच के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी गेंदबाजी करने उतर पड़े, ऐसे में कोहली ने उनकी गेंद पर विकेट के पीछे जिम्मा संभाला।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी नियम कीपर धोनी टॉयलेट ब्रेक के लिए मैदान से बाहर चले गए थे और कीपिंग की जिम्मेदारी कोहली ने संभाली थी।
4. विश्व कप डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
क्रिकेट इतिहास में साल 1975 से वनडे विश्व कप खेला जा रहा है। इसके बाद से वनडे विश्व कप लगातार 4 साल में एक बार आयोजित होते रहे हैं। विश्व कप में विराट कोहली ने वो कारनामा किया है, जो कोई नहीं कर सका है।
कोहली वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में ही शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली ने 2011 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ ये कमाल किया था।
5. भारत की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक का कमाल 31 गेंद में एबी डीविलियर्स के नाम है। लेकिन जब भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक की बात करें तो ये काम विराट कोहली ने किया है।
विराट ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 52 गेंद में शतक बनाकर भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक जड़ा था।
6. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान
भारत ही नहीं बल्कि किसी भी एशियाई देश के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में जाकर कोई टेस्ट मैच जीतना बहुत ही मुश्किल माना जाता है।
हालाँकि विराट ने इन तीनों ही देशों में बतौर कप्तान टेस्ट जीतने में कामयाबी पाई। कोहली ने 2018 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीता था और फिर फिर 2018-19 के दौरे पर सीरीज जीती थी।
7. विराट कोहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
कोहली ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 6 मैचों की वनडे सीरीज में 558 रन बनाए थे। जो किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।